टीकाराम सारथी “प्राइड ऑफ द नेशन अवार्ड 2024” से सम्मानित


सक्ती– भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य एवं छत्तीसगढ़ साथी साप्ताहिक के संयुक्त तत्वावधान में टीकाराम सारथी प्राचार्य एवं प्रख्यात साहित्यकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली डभरा को शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा एवं प्रभावोत्पादक कार्य के लिए “प्राइड ऑफ द नेशन अवार्ड 2024” प्रदान किया गया। यह अवार्ड जी.आर.बंजारे ‘ज्वाला’ प्रांताध्यक्ष, भारतीय दलित साहित्य अकादमी धमतरी छत्तीसगढ़ राज्य, श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि, महासंरक्षक, भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य तथा प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में यह सम्मान छत्तीसगढ़ के प्रथम अमर शहीद क्रांतिवीर गैंदसिंह नायक शहादत दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जनवरी 2024 को गोंडवाना भवन, बिलाईमाता मंदिर के पास, धमतरी में दोपहर 12 बजे गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि टीकाराम सारथी द्वारा विगत 30 वर्षों से शिक्षा, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में जिले के सुदुर अंचल तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । साथ ही महिला सशक्तिकरण, गरीबी उन्मूलन, स्वरोजगार, कौशल विकास, मतदाता जागरूकता, शराब बंदी, नशा उन्मूलन, साक्षरता मिशन, स्कूल में जीरो ड्राप आउट चिल्ड्रन रेशियो, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाव अभियान, वृक्षारोपण, महामारी नियंत्रण, कोरोना एपिडेमिक के दौरान अपने जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद, विलुप्त होती वाद्ययंत्र पखावज का संवर्धन इत्यादि अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक, जागरूकता गतिविधियों में महत्वपूर्ण व अतुलनीय योगदान दिया जा रहा है ।
उनके इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर शिक्षा एवं साहित्य, सांस्कृतिक जगत के विद्वानों प्रो.बी.के.पटेल, डॉ.शिवदयाल पटेल, डॉ.प्यारेलाल आदिले, रामनारायण यादव, प्रो.अजय कुमार पटेल, रुपलाल पटेल प्राचार्य, विजय नारायण पटेल प्रधान पाठक,इन्द्रकुमार पटेल प्रधान पाठक टीकाराम पटेल प्राचार्य मदनलाल सिदार प्राचार्य, संदीप सिदार, राजेन्द्र कुमार चन्द्रा प्रतिभा यादव,अशोक कुमार कर्ष रामरतन सिदार, सन्जूरानी सोनआदित्य साहू एवं मुकेश धिरही इत्यादि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।