*31दिसंबर/नववर्ष को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जिले में सभी लॉज,होटल,ढाबे,बार चेकिंग के दिये गए थे सख्त निर्देश*
*थाना कोतवाली, अर्जुनी एवं भखारा, नगरी,कुरूद,दुगली मगरलोड,केरेगांव, बिरेझर चौकी क्षेत्रांतर्गत सभी थानों में होटल,ढाबा,लॉज का किया गया चेकिंग,*
*असामाजिक गतिविधियों,अवैध शराब एवं अवैध कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर की जा रही है नाकाबंदी*
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा 31 दिसंबर/नववर्ष को मद्देनजर सभी सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में सभी लॉज,होटल, ढाबे,बार चेकिंग करने के निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में सभी राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा जिले के सभी होटल,ढाबा,लॉज, बार कि सघन चेकिंग किया गया है।
नववर्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु असामाजिक तत्वों की किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर एवं अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिया गया है।
सभी थानों कोतवाली,अर्जुनी एवं भखारा,कुरूद, मगरलोड,दुगली,नगरी एवं चौकी बिरेझर क्षेत्रांतर्गत होटल,ढाबा, लॉज,बार का चेकिंग किया गया साथ ही सभी होटल ढाबा संचालकों को चेतावनी भी दिया गया कोई भी होटल ढाबे में अवैध शराब पिलाने या पिलाने का सामान मुहैया कराने पर तत्काल कार्यवाही किया जायेगा।
या कोई भी अनैतिक कारोबार की सूचना मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा,ऐसे असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
अवैध शराब बिक्री एवं असामाजिक गतिविधियों,पर नियंत्रण किये जाने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, लॉज की चेकिंग किया गया।
होटल,लॉज में बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्ति ठहरने को लेकर पूछताछ कर सघन चेकिंग कर तस्दीक किया गया।
धमतरी पुलिस द्वारा सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है।
धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक बुराइयों को रोकने यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।