दुर्ग, दिनांक 27.03.2022 को प्रार्थी उठारेश कुमार गंगे पिता शीतल गंगे उम्र 46 साल साकिन नयापारा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.03.2022 को नयापारा दुर्ग से अज्ञात आरोपी द्वारा एक वाहन मो.सा. सीजी 07 एएस 9433 को चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 350/2022 धारा 457, 380, 414 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में किसी भी अपराध घटित होने पर गंभीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति रूआबांधा क्षेत्र में चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, सूचना पर तत्काल दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने पर नाम पूछने पर अपना नाम सन्नी उर्फ विनय जैन करना स्वीकार जुर्म विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से वाहन मो.सा. सीजी 07 एएस 9433 किमती 5000/-रू. जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाही में प्र. आर. अनिल सिंह, का योगदान रहा।
नाम आरोपीः सन्नी उर्फ विनय जैन पिता विनोद जैन उम्र 30 साल निवासी रूआंबाधा वार्ड 63 जिला दुर्ग (छ.ग.)