⏺️ रेंज आईजी ने शहीद परिवार जनों से मिलकर बोले, हर संभव मदद करने को किए आस्वस्थ
सरगुजा ➡️ आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को 10वी वाहनी छसबल सिलफिली सूरजपुर मुख्यालय में आयोजित *”पुलिस स्मृति दिवस”* के कार्यक्रम में आईजी सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग द्वारा कर्तब्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।
पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई। पूरे भारत मे दिनांक 01.09.2022 से 31.08.2023 तक कर्तब्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के नाम का स्मरण कर कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं शहिद परिवार जनों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।
क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
गौरतलब है कि वर्ष 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है।
शहीद परिवार जनों से मिलकर बोले हर संभव मदद करने हेतु दिया आश्वासन
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में आए शहिद परिवार जनों से आईजी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना, शहीद के परिजनों से वार्तालाप करते हुए बोले कि हम सब एक परिवार के समान हैं, अपने आपको कभी अकेला न समझें, किसी भी तरह की पारिवारिक, व्यक्तिगत अथवा आर्थिक समस्या हो तो अवगत करायें। समस्या के समाधान का सकारात्मक प्रयास निष्चित् रूप से किया जावेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर सरगुजा कुन्दन कुमार, कलेक्टर सूरजपुर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई. के.ऐलिसेला, संभागीय सेनानी नगर सेना राजेश पाण्डेय,पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट राजकुमार मिंज,सेनानी 10वी वाहिनी छ.स.बल सिलफिली सुजीत कुमार एवं सरगुजा, सूरजपुर के राजपत्रित अधिकारी सहित शहिद के परिजन व आमजनता उपस्थित रहें।