सारंगढ़ के साथ रायगढ़ का भी दायित्व निभाएंगे राजनीति के कलाकर अरुण मालाकार

अरुण बनें रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के जिला अध्यक्ष

सारंगढ़। विगत चुनाव मे कांग्रेस की सुनामी जीत के प्रमुख सूत्रधारों मे से एक रहे अरुण को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 02 जिलों की महती जिम्मेद्दारी सौंपी है। अब अपने राजनीति के चाणक्य नीति से उन्हे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अलावा पुनः रायगढ़ जिले मे कांग्रेस को संगठित करने एवं ऐतिहासिक जीत को यथावत रखने के लिए आलाक़मान ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ (ग्रामीण) का पद भी प्रदान किया है, विदित हो इससे पूर्व भी श्री मालाकार रायगढ़ ग्रामीण के जिला अध्यक्ष पद पर सुशोभित हो चुके थे।

अद्भुत संगठन क्षमता के धनी हैं मालाकार

अरुण मालाकार ऐसे कद्दावर नेताओ मे जाने जाते हैँ जिनका किसी व्यक्ति विशेष पर झुकाव ना होकर प्रत्येक निचले एवं ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं पर भी विशेष अपनत्व भाव रहता है। इस कारण कार्यकर्ता अपने चहेते नेता के नेतृत्व मे अपना पूर्ण समर्पण भाव कांग्रेस पार्टी के लिए रखते हैँ, ग्रामीण क्षेत्रो मे तो मालाकार की तूती बोलती है। इसलिए अगामी चुनाव के मद्देनज़र सारंगढ़ के साथ ही रायगढ़ मे भी पार्टी को अरुण मालाकार की संगठनात्मक नेतृत्व की दरकार थी जिसका भान होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायगढ़ जिले मे भी उनकी सेवाएं लेना मुनासिब समझा, और उक्त निर्णय से पार्टी को आगामी चुनाव मे अवश्य फायदा होगा इससे इंकार नही किया जा सकता।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जोश उफ़ान पर

रायगढ ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं सारंगढ़ बिलाईगढ जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण मालाकार को आगामी आदेश तक रायगढ़ कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष ग्रामीण नियुक्त किया जाता है । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के आदेश अनुसार आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ बिलाईगढ़ को आगामी आदेश तक जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण के संगठनात्मक कार्यों के सुचारू संचालन हेतु समस्त जवाबदारी दिया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव शील होगा।

प्रदेश महामंत्री रवि घोष के हस्ताक्षर युक्त पत्र अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ बिलाईगढ़ को प्राप्त हुआ है । जिसे ही इसकी भनक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लगी उनमे अभूतपूर्व उत्साह का संचार हो गया, क्योंकि रायगढ़ जिले से अलग होने एवं श्री मालाकार को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष बनाये जाने के बाद रायगढ़ ग्रामीण मे किसे अध्यक्ष बनाया जाएगा इसकी चर्चा लगातार हो रही थी, लेकिन रायगढ़ के ग्रामीण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के दिल तक पहुंच रखने वाले अरुण मालाकार को पुनः अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं मे जबरजस्त उत्साह देखी जा सकती है।

उनके रायगढ़ जिला अध्यक्ष ग्रामीण बनने पर अशोक केजरीवाल, प्रमोद मिश्रा, बबलू बहिदार , राज कमल अग्रवाल, संजय दुबे, पवन अग्रवाल, पुरुषोत्तम साहू के साथ ही साथ लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने, जपं अध्यक्ष मंजू मालाकार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं ।