एनटीपीसी की क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने पुसौर के प्रतिभावान छात्राओं को किया पुरस्कृत

रायगढ़। चिलकपाटी शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-II, संयुक्त साझा केंद्र एवं राखड़ -नवीन कदम) द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2023 को रायगढ़ की पुसौरतहसील के प्रतिभावान छात्राओं को अर्थ राशि के साथ सम्मानित किया। उन छात्राओं में कुमार विधि भोसले जो की पुसौर अभिनव विद्या मंदिर के कक्षा 12वीं की छात्रा है। उन्होंने कृषि कार्य की विषय में 98.2 प्रतिशत नंबर के साथ छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया है।

कुमारी रानी महाना जो की आदर्श ग्राम्य भारती शासकीय उच्चा माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है उन्होने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए कला में 9वी रांक हासिल किया है। साथ ही पुसौर की स्वामी आत्मनन्द स्कूल की कक्षा 10वी की छात्रा कुमारी खुसी पटेल ने 97.17 % अंक के साथ छत्तीसगढ़ की 10 वी की बोर्ड परीक्षा में 9वी रांक अर्जित किया है।

इन सभी छात्राओं को एनटीपीसी की श्री चिलकपाटी शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-II, संयुक्त साझा केंद्र एवं राखड़ -नवीन कदम) एवं श्री दिवाकर कौशिक, कार्यकारी निदेशक (लारा) द्वारा हर एक छात्रा को रुपया 5000 की धन राशि एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं उनकी उज्जल भविष्य की कामना की गई।