सरगुजा में यूवाओ से संवाद के पहले अन सुलझे सवालों का जवाब दे भूपेश बघेल : ओपी

रायगढ़। सरगुजा जिले में यूवाओ के साथ होने वाले संवाद को लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा कि पहले आप यूवाओ को बताए तातापानी कौन से जिले में स्थित है? शायद इसका सवाब सभी को मालूम होगा कि तातापानी बलरामपुर जिले में मौजूद है। कांग्रेस सत्ता के दौरान पीएससी की परीक्षाओं में तातापानी को सूरजपुर जिले में बता कर भ्रमित किया गया। सरगुजा के हर युवा का सवाल है कि आपके घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को 5 सालो तक 2500 प्रति माह के हिसाब से 15 हजार करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का संकल्प शामिल किया गया था आपकी सरकार साढ़े चार सालो तक बेरोजगारों को भ्रमित करती रही और भाजपा द्वारा लगातार बेरोजगार युवाओं के हक में आवाज उठाए जाने के कारण आगमी चुनाव के मद्देनजर बजट में केवल ढाई सौ करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया।

यूवाओ को सुनहरे सपने दिखाकर ठगने का पाप भूपेश सरकार ने किया है।सरगुजा का युवा आपसे जानना चाहता है कि पीएससी एवम व्यापम माफियाओं का गढ़ कैसे बन गया। रोजगार हेतु परीक्षाओं में भर्ती के दौरान माफियाओ की सक्रियता अचानक कैसे बढ गई? सरगुजा के शिक्षक आपसे पूछना चाहते हैं कि पदस्थापना में संशोधन के नाम पर माफिया गिरी कैसे हावी हों गई। प्रदेश का हर युवा आपसे जानना चाहता है कि कांग्रेस की सत्ता आते ही छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ में कैसे तब्दील हो गया।यूवाओ से चर्चा के पहले आपको इन सवालों का जवाब देना चाहिए। ओपी चौधरी ने कहा आगामी चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ का हर युवा कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार है।