
रायगढ, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर में साझा करते हुए बताया कि 12 जनवरी प्रातः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है, अगर पेज की माध्यम से किसी से जुड़ने या बात करने की कोशिश करता है तो उसे नजरअंदाज करें। एवं उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन रायपुर सायबर सेल से की है

सुप्रभात, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है, पेज के माध्यम से यदि कोई आपसे बात करने या जुड़ने की कोशिश करता है तो उसे नजरअंदाज करें।
— Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) January 12, 2021
साइबर सेल को इस बात की सूचना दे दी गयी है, असुविधा के लिए खेद है।
आपका
उमेश नंदकुमार पटेल pic.twitter.com/0HCgci3Q3y
उन्होंने ट्विटर में जानकारी साझा करते हुए बताया कि:-
सुप्रभात, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है, पेज के माध्यम से यदि कोई आपसे बात करने या जुड़ने की कोशिश करता है तो उसे नजरअंदाज करें।
साइबर सेल को इस बात की सूचना दे दी गयी है, असुविधा के लिए खेद है।
आपका
उमेश नंदकुमार पटेल

