
खरसिया । होली में शांति बनाएं रखने के साथ साथ हुड़दंगियों पर नजर रखने भूपदेवपुर पुलिस थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पर थी। गश्त के दौरान नहरपाली मोनेट गेट के समीप गरीब बच्चे रोड किनारे दुकान सजाकर इमली बेचते नजर आए। वे कोविड 19 का पालन करते हुए बकायदा मास्क भी लगाए हुए थे। बच्चों को इस तरह दुकान लगाए देख थाना प्रभारी ने मास्क लगाने पर पुरस्कृत तो किया ही, साथ ही उनके दुकान की सारी इमली खरीदकर उन्हें चार गुना रेट भी थमाकर बच्चों की होली खुशियों से भर दी।
