
खरसिया 15 जनवरी। आज शालेय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई खरसिया के तहसील शाखा एवं ब्लॉक शाखा के अध्यक्ष-नारायण पटेल एवं शोभेन्द्र पटेल ने अपने साथियों के साथ सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के आंदोलन स्थान पर जाकर उनका नैतिक समर्थन किया एवं उनके मांगों को जायज बताया।
नारायण पटेल ने कहा कि हमारी वर्तमान सरकार कर्मी एवं संविदा के सारे कर्मचरियों को नियमित करने की बात अपने घोषणा पत्र में कहा था।मैं इस मंच के माध्यम से हमारे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री को उनके घोषणा पत्र को याद दिलाना चाहता हूं, और हमारे सभी सचिव और रोजगार सहायकों को नियुक्ति के दो वर्ष पश्चात नियमित करने तथा करारोपण के रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग करता हूँ, तथा रोजगार सहायकों को सचिव के रिक्त पद पर पदोन्नति की मांग करता हूँ, साथ ही उन्होंने कहा कि जहाँ भी हमारे जरूरत पढ़ेगी वहां हम आपके साथ होंगे, आप लोग संघर्ष करें ।

