
रायगढ/ शासन की महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान, मक्का एवं गन्ना उत्पादक कृषकों को छोड़कर शेष फसल तथा सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी एवं रागी फसल हेतु आदान सहायता राशि की गणना संबंधित फसलों के गिरदावरी के अनुसार भूईया पोर्टल में संधारित रकबा के आधार पर अनुपातिक रूप से किया जाकर प्रति एकड़ अधिकतम 10 हजार रुपये तक का भुगतान किसानों को सीधे उनके खाते में किया जायेगा।

किसान सेवा सहकारी समिति से पंजीयन फार्म प्राप्त कर भरे फार्म के साथ ऋण पुस्तिका, आधार नंबर, बैंक पास बुक की छायाप्रति संलग्न कर क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से आवेदन पत्र का सत्यापन भूईया पोर्टल से करवाने उपरांत सेवा सहकारी समिति में पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है।
