
रायगढ़। कोतवाली क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्यवाही हुई थी। जिसमें भारी मात्रा में डुप्लीकेट शराब बनाने का जखीरा बरामद हुआ था। इस मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर आर एस नेताम और एएसआई राजेश बेहरा को निलंबित कर दिया है।

अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता लापरवाही बरतने के कारण से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले में रायगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ASP) और शहर पुलिस अधीक्षक(CSP) को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
