
खरसिया / खरसिया क्षेत्र अंतर्गत फिर एक सड़क दुर्घटना सामने आ रही है। चपले से रायगढ़ न्यू NH-49 मुख्य मार्ग में चपले की ओर से रायगढ़ रोड़ रक्सापाली जा रहे बाईक में सवार तीन लोगों को मेटाडोर पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार चपले से रायगढ़ जाने वाली एन एच 49 मुख्य मार्ग पर चपले की ओर से बाईक सवार तीन लोग अपने घर रक्सापाली वापिस आ रहे थे। जिसमें एक छोटा बच्चा भी था। उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ़्तार मेटाडोर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाईक सवार लोगों को पीछे से ठोकर मारकर रायगढ़ की ओर फरार हो गया। वहीं दुर्घटना में सवार तीन लोगों को चोटें आई हैं। आपको बता दें की तीन बाईक सवार लोगों में से एक छोटा सा बच्चा भी शामिल है, उसे काफी ज्यादा चोटे आई है। तीनों को चपले अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मेटोडोर मौके पर फरार हो गई है।
