पूर्व रायगढ़ निगम आयुक्त समेत 11 कर्मचारी गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा
नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के मामले में हुई थी सात अलग-अलग एफआईआर, पुलिस ने दायर की 20 हजार पन्नों की चार्जशीट
रायगढ़, 14 जून। सात साल पहले हुए रायगढ़ नगर निगम में घोटाले का मामला अचानक से बाहर आया। पुलिस ने मंगलवार को पूर्व आयुक्त प्रमोद शुक्ला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया और मुचलके पर छोड़ दिया, जिनको अग्रिम जमानत हासिल थी उन्हें मुचलके पर छोड़ा गया। कुछ को न्यायालय में पेश किया गया जहां से वे भी मुचलके पर रिहा हो गए। दरअसल 2016 में तत्कालीन विधायक स्व. रोशन लाल अग्रवाल ने कलेक्टर सहित नगरीय प्रशासन विभाग को रायगढ़ नगर निगम में हो रही धांधली की शिकायत की थी । जिसमें कंटेनर घोटाला, सीमेंट पोल की खरीदी, पाईप खरीदी, वाहन सामग्री, क्लोरीन, बारबेड वायर एवं सफाई सामग्री की खरीदी में गड़बड़ी की बात कही गई थी। भवन विभाग, राजस्व विभाग समेत कई विभागों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे...