खरसिया में कांग्रेस की लहर ,जन जन के प्रिय लाडले विधायक उमेश पटेल को सुनने उमड़ा जनसैलाब
खरसिया, खरसिया में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी की सुविधाओं का विस्तार हुआ है कांग्रेस पार्टी ग्राम,गरीब,मजदूर, किसान एवं आमजनता के हितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध उमेश पटेल*खरसिया विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का अभेदगड़ हैं क्योंकि यहां का मतदाता सही एवं गलत को परखने की क्षमता रखता है खरसिया विधानसभा क्षेत्र में 36 विधुत सब स्टेशन हैं जबकि समूचे प्रदेश का अगर एवरेज निकाला जाए तो 20 सब स्टेशन होता हैं खरसिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा में क्षेत्र मे बेहतर काम किया है कांग्रेस पार्टी सदैव ग्राम, गरीब, मजदूर किसान एवं आमजनता के हितों के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं उक्त उद्गार खरसिया विधायक एवं केबीनेट मंत्री उमेश पटेल ने आज खरसिया नगर में हमालपारा (शीतला मंदिर ), पुरानी बस्ती हनुमान चौक तुरीभांठा मेन रोड, स्टेशन चौक एवं ठाकुरद...