श्री सियाराम सखा मंडल ने अंचल के हर घर से लोगो को शोभा यात्रा में पहुंचने की अपील की
खरसिया। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरा विश्व राम मय हो चुका है वहीं धर्म की नगरी खरसिया में हर गली चौक चौराहों में भगवा ध्वज भगवा तोरण और झालर बैनर देखने की मिल रहे है वहीं श्री सियाराम सखा मंडल के युवाओं द्वारा शोभा यात्रा की तैयारी बहुत ही विशाल रूप से की जा रही है। सियाराम सखा मंडल द्वारा शोभा यात्रा के बाद हनुमान मंदिर गंज बाजार में सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ साथ फूलों की होली , कार सेवको का सम्मान समारोह भी रखा है । सखा मंडल के मनोज गोयल ने बताया कि विश्व के साथ साथ खरसिया अंचल में भी लोगो में काफी उत्साह है और ये दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाना है हम सब पूरी तैयारी कर रहे है और अंचल के हर घर से लोग राम लला के शोभा यात्रा में जरूरी पहुंचे हनुमान मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी पहुंचे । वहीं दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा भी काफी जोर सोर से तैयारी की जा रही है शोभा यात्रा का स्वागत हेतु एवं रोड घरों की सजावट हेतु वहीं रुक्मणि पॉवर प्लांट द्वारा आयोजित विशाल भंडारा आयोजित टाउन हाल मैदान में किया जा रहा है एवं श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है । श्री राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा सुबह से अनेकों प्रोग्राम राम मंदिर में रखे गए है । तत्पश्चात सियाराम सखा मंडल द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा राम मंदिर से दोपहर 3 बजे निकलेगी जिसमे दूर दूर से अनेकों राज्यो से कलाकारों का आगमन खरसिया में होने जा रहा है । वहीं सियाराम सखा मंडल ने बताया कि हनुमान मंदिर को भगवा कलर फूलो से लाइटिंग से सजाया जा रहा है ।
सभी भक्त गण खरसिया में होने जा रहे इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा जरूर बने।