रायगढ़ आईसेक्ट के रोजगार मेले में उमडा – युवाओं का हुजुम,रायगढ़ किसी का चेहरा खुशी से दमक रहा था तो कोई लाइन में खड़ा अपनी बारी का इंतजार कर रहा था लगभग 15 कंपनियां 400 युवा और करीब 210 युवाओं का देश की बड़ी कंपनियों में चेंज जी हां यह नजारा था पहाड़ मंदिर रोड स्थित आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का मौका था इसेआईसेक्ट एनएसडीसी रोजगार मेले का 210 युवाओं में से 50 युवाओं को ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया गया एवं 160 युवाओं का चयन अगले चरण के लिए किया गया।भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर 28 दिसंबर गुरुवार को रायगढ़ में रोजगार मेंले का आयोजन किया जो की सभी प्रतिभागियों के लिए पूरी तरह निशुल्क था सुबह 10:00 बजे से ही प्रारंभ हुए इस रोजगार मेले में सुबह से ही युवाओं का रुझान दिखाई दिया रोजगार मेले में शामिल होने आए लगभग 400 युवाओं के रजिस्ट्रेशन के बाद देश की प्रतिष्ठित 15 कंपनियों की प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया इनमें से 210 प्रतिभागियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किया गया रोजगार मेले में शामिल होने आए युवा पूरे समय इस मेले को लेकर खासे उत्साहित नजर आए
इस रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगारों तथा कुशल युवाओं को राष्ट्रीय एवं स्थानीय नियुक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है दो माह में देश की 10 प्रदेशों में 15 स्थान पर इन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है आईसेक्ट एनएसडीसी रोजगार मेला ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्र के प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर नियुक्ति के अवसर प्रदान करता है साथी इन रोजगार मेलों में15 से अधिक राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की कंपनियां आ रही है इनमें मुख्य रूप से श्रीराम लाइफ चेतन इंडिया माइक्रोफाइनेंस होटल जिंदल रीजेंसी प्रियंका मोटर्स न्यूट्रिनिटी क्रॉप केयर SIS सिक्योरिटी कैलिबर प्राइवेट लिमिटेड शिव शक्ति बायो प्लांटेक नव किसान बायो प्लांट टेक जैसी राष्ट्रीय ब्रांड की कंपनियां है जो कि ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्र में अपनी पैठ बढा रही है वहीं स्थानीय स्तर पर भाग लेने वाली कं…आईसेक्ट के प्रबंधक सचिन जैन के अनुसार इस तरह के रोजगार में लेकर ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्र में बेरोजगार एवं प्रशिक्षित युवाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हैं जहां उनके रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास के लिए पूरे देश में काम हो रहा है परंतु इन प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना भी लक्ष्य होना चाहिए इस उद्देश्य से आइसेक्ट ने यह पहल की है और आइसेक्ट एनएसडीसी रोजगार मेला इस प्रयास का प्रारंभिक चरण है छत्तीसगढ़ में यह रोजगार मिला रायगढ़ के अलावा कोरबा बिलासपुर अंबिकापुर भिलाई आदि स्थानों पर आयोजित होगा छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र झारखंड उड़ीसा उत्तर प्रदेश चंडीगढ़ पंजाब में या रोजगार मेले आयोजित हो रहे हैं मेले के बारे में अधिक जानकारी आपको www.rojgarmantra.com पर देखी जा सकती है