Story
Menstrual Hygiene Day 2022: क्या सर्वाइकल कैंसर का कारण है खराब मेंस्ट्रुअल हाइजीन?

क्या पिरीयड्स के समय साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने से सर्वाइकल कैंसर खतरा बढ़ता है?
डॉ. अरुणा कालरा फिट हिंदी को बताती हैं, “महिलाओं के लिए वजाइनल हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. अगर वजाइनल इन्फेक्शन (Virginal infection) है, तो सर्विक्स (Cervix) की सेल्स असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं, जो सर्वाइकल कैंसर का कारण बनती हैं.
अगर हम मेन्स्ट्रूअल हाइजीन का ध्यान नहीं देते हैं. खास कर तब जब हमारी इम्यूनिटी कमजोर होती है, तो मेन्स्ट्रुअल ब्लड में बैक्टीरिया पनपने की आशंका बढ़ जाती है, तब सर्वाइकल कैंसर की आशंका भी बढ़ जाती है.
पिरीयड्स के दौरान समय-समय पर मेन्स्ट्रुअल हाइजीन प्रोडक्ट को बदलते रहना चाहिए. मेन्स्ट्रुअल कप (Menstrual cup) को हर 6 घंटे बाद बदलना चाहिए और उसकी सफाई अच्छे से करने के बाद दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए. पिरीयड्स खत्म होने के बाद मेन्स्ट्रुअल कप को साफ करने के बाद धूप लगा कर पैक कर के रख देना चाहिए.
Source link