CNG कार से लेकर पिकअप ट्रक तक, इस हफ्ते आ रहीं ये धांसू गाड़ियां, फीचर्स भी जबर्दस्त

आने वाला हफ्ता कार प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नए मॉडल्स बाजार में उतारने जा रही हैं। जहां टाटा अपने दो नए सीएनजी मॉडल आने वाली है, वहीं टोयोटा एक नई पिकअप ट्रक को उतारेगी। तो आइए जानते हैं आने वाले हफ्ते (17 जनवरी से – 23 जनवरी) में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में:
Tata Safari Dark Edition
सबसे पहला लॉन्च टाटा सफारी डार्क एडिशन का होगा, जिसे 17 जनवरी को उतारा जाएगा। यह कंपनी की पांचवी कार है जिसका डार्क एडिशन में लाया जा रहा है। इसमें कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जाएगा। टाटा सफारी डार्क में 2.0-लीटर डीजल इंजन ही दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी Altroz, Nexon, Nexon EV और Harrier का भी डार्क एडिशन ला चुकी है।
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल की टेंशन खत्म! ये हैं सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, कीमत ₹28,000 से शुरू
Tata Tiago and tigor CNG
टाटा मोटर्स 19 जनवरी को अपनी हैचबैक कार टाटा टियागो और सेडान कार टाटा टिगोर के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी की पहली सीएनजी गाड़ियां होंगी। दोनों गाड़ियों में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 85bhp और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है। कई डीलर्स ने इन मॉडल्स की अनऑफिशियल बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।
Toyota Hilux
कंपनी ने ऐलान किया है कि 20 जनवरी को भारत में Toyota Hilux लॉन्च होने जा रही है। टोयोटा हिलक्स एक पिकअप ट्रक होगा, जिसका मुकाबला ISUZU के साथ रह सकता है। इसमें फॉर्च्यूनर वाला ही 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 204PS और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंटीरियर में फॉर्च्यूनर के जैसा डैशबोर्ड डिजाइन, स्टीयरिंग व्हील, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: इन दो गाड़ियों ने बचा ली Maruti Suzuki की ‘इज्जत’, जमकर हुई बिक्री, माइलेज भी शानदार
Maruti Suzuki Celerio CNG
अभी यह स्पष्ट तो नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी अपने सिलेरियो सीएनजी को अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है। यह कुछ महीने पहले आई नई सिलेरियो पर आधारित होगी। इसमें 1.0 लीटर का तीन-सिलिंडर के10 पेट्रोल इंडन दिया जाएगा। यह इंजन 66bhp और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।